
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों (Naxal Killed in Chhattisgarh) के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। बताना चाहते हैं कि बीजापुर के कैका और मौसलमा के बीच जंगलों में यह मुठभेड़ होने की जानकारी सामने आई है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन लाख के इनामी नक्सली को ढेर किया है।
ज्ञात हो कि बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने बताया कि बीजापुर जिले के नैमेड थाना क्षेत्र के जंगल में आज सुबह करीब साढ़े आठ बजे डीआरजी और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान में एक नक्सली मारा गया है। साथ ही एक डीआरजी जवान भी घायल हुआ है।
Chhattisgarh | One Naxal killed, one DRG jawan sustained minor injuries in a joint operation by DRG and CRPF around 8:30 am today, in the jungle under Naimed Police Station limit in Bijapur district: Bastar IG P Sundarraj
— ANI (@ANI) March 11, 2022
बस्तर के आईजी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आज सुबह संयुक्त अभियान में मारे गए नक्सली के सिर पर 3 लाख रुपये का इनाम रखा था। इससे पहले बीजापुर जिले में पिछले सप्ताह भी नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। तब डीआरजी और सीआरपीएफ के जवानों ने मुठभेड़ के दौरान दो महिला नक्सलियों को ढेर कर दिया था। इस दौरान मौके से 12 बोर की बंदूक, पिस्टल और भारी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद हुआ था।