छत्तीसगढ़: 10वीं और 12वीं की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों ने की हेलीकॉप्टर सवारी

Loading

छत्तीसगढ़: आखिरकार छत्तसीगढ़ के 10वीं और 12वीं की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों ने अपनी उड़ान भर ही ली। इसका वीडियो हाल ही में ANI के ट्विटर अकाउंट पर साझा किया गया है। जी हां रायपुर में ‘स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना’ के तहत 10वीं और 12वीं की परीक्षा में टॉप करने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति के 89 बच्चों के लिए हेलीकॉप्टर सवारी का आयोजन किया गया। जिसका वीडियो अब सामने आया है।

 

ज्ञात हो कि हर साल छत्तीसग़ढ में ‘स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना’ के तहत 10वीं और 12वीं की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को हेलीकॉप्टर सवारी का आयोजन किया गया है।