Corona Death
PTI Photo

    Loading

    नई दिल्ली. दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के 1,530 नए मरीज दर्ज किए गए हैं। जबकि महामारी से 3 की मौत हुई है। राज्य में आज पॉजिटिव रेट 8.41 प्रतिशत दर्ज किया गया है। इसी के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या 550 पार हो गई हैं। यह जानकारी रविवार को दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग (Delhi Corona Update) ने दी।

    स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में नए मामले आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,22,089 हो गई है। जबकि, मृतकों की संख्या 26,232 पर पहुंच गई है। वहीं, राज्य में आज 1,104 लोग कोरोना से उबरे हैं। जिसके बाद महामारी से ठीक होने वालों की संख्या 18,90,315 हो गई है।

    विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 18,183 नमूनों की कोरोना जांच की गई, जिनमें 13,298 RT-PCR और 4885 एंटीजन टेस्ट शामिल है। फिलहाल राजधानी में कुल 5,542 एक्टिव मरीज है। होम आइसोलेशन में 3,783 मरीज और अस्पताल में 232 मरीज भर्ती है।

    आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोविड अस्पतालों में आरक्षित 9,506 में से 9,257 बेड खाली हैं। वहीं, कोविड केयर सेंटर के 25 और कोविड हेल्थ सेंटर के 129 बेड खाली हैं। दिल्ली में बीते 24 घंटे में 37,501 वैक्सीन की डोज लगाई गई हैं। इनमें 2,594 पहली डोज, 7,572 दूसरी डोज और 27,335 बूस्टर डोज शामिल हैं।