
नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी (National Capital) में बुधवार को कोविड-19 के 94 नये मामले सामने आए और इस बीमारी से छह लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।
बुलेटिन में कहा गया कि शहर में संक्रमण की दर 0.12 प्रतिशत है। दिल्ली (Delhi) में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Infection) के 101 मामले दर्ज किए गए थे और संक्रमण की दर 0.15 प्रतिशत थी। वहीं, बीमारी से चार मरीजों की मौत हुई थी।(एजेंसी)