Jahangirpuri violence
PTI Photo

    Loading

    नयी दिल्ली. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सोमवार को कहा कि उसने उत्तर पश्चिम दिल्ली (North West Delhi) के जहांगीरपुरी इलाके (Jahangirpuri Violence) में बिना अनुमति के धार्मिक शोभायात्रा निकालने पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

    जहांगीरपुरी में 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के दिन हिंसक संघर्ष हो गया था। अधिकारियों के अनुसार, पुलिस ने हनुमान जयंती पर शोभायात्रा के दौरान हिंसा के मामले में विहिप जिला सेवा प्रमुख प्रेम शर्मा को गिरफ्तार किया है।

    पुलिस उपायुक्त (उत्तर पश्चिम) ऊषा रंगनानी ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘बिना अनुमति के शनिवार शाम को शोभायात्रा निकाली गयी और इस सिलसिले में विश्व हिंदू परिषद के जिला सेवा प्रमुख प्रेम शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है।” (एजेंसी)