corona crisis

    Loading

    नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। दिल्ली में बीते 24 घंटे में 1000 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, अच्छी बात है कि आज यहां एक भी मौत नहीं हुई। यह जानकारी सोमवार को दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने दी।

    स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार को 1076 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,85,636 हो गई है। जबकि, मृतकों की संख्या 26,175 पर पहुंच गई है। वहीं, राज्य में आज 1329 लोग कोरोना से उबरे हैं। जिसके बाद महामारी से ठीक होने वालों की संख्या 18,53,717 हो गई है।

    विभाग ने कहा कि इस अवधि में दिल्ली में 16,753 नमूनों की कोरोना जांच की गई, जिनमें 13,850 RT-PCR और 2,903 एंटीजन टेस्ट शामिल है। इसी के साथ दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 6.42 प्रतिशत हुआ। फिलहाल राजधानी में कुल 5,744 एक्टिव मरीज है। होम आइसोलेशन में 4,490 मरीज और अस्पताल में 178 मरीज भर्ती है।