
अहमदाबाद: आज यानी मंगलवार 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को 2 दिवसीय गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है। वहीं आज PM मोदी आज केवडिया पहुंचे हैं, जहां वह राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया और सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) को श्रद्धांजिलि अर्पित कि है।
#WATCH | PM Modi pays tributes to Sardar Vallabhbhai Patel on his birth anniversary pic.twitter.com/K2rXhxUcfh
— ANI (@ANI) October 31, 2023
अब से कुछ देर पहले आज PM मोदी आज केवड़िया पहुंचे और सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की है। वहीं आज वे राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। वहीं PM मोदी आज ‘मेरा युवा भारत’ प्लेटफॉर्म लॉन्च करेंगे। इसके पहले आज PM मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘X’पर एक पोस्ट में कहा, “सरदार पटेल की जयंती पर, हम उनकी अदम्य भावना, दूरदर्शी नेतृत्व और असाधारण समर्पण को याद करते हैं जिससे उन्होंने हमारे राष्ट्र के भाग्य को आकार दिया। राष्ट्रीय एकता के लिए उनकी प्रतिबद्धता आज भी हमारा मार्गदर्शन करती है। हम हमेशा उनकी ऋणी रहेंगे।”
#WATCH | PM Modi takes part in the ‘National Unity Day’ celebration in Gujarat’s Ekta Nagar pic.twitter.com/LkAy6dYAx7
— ANI (@ANI) October 31, 2023
“On the Jayanti of Sardar Patel, we remember his indomitable spirit, visionary statesmanship and the extraordinary dedication with which he shaped the destiny of our nation. His commitment to national integration continues to guide us. We are forever indebted to his service,”… pic.twitter.com/eF9rGPrYsq
— ANI (@ANI) October 31, 2023
जानकारी दें कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर पूरा देश 2014 से इस दिन को एकता दिवस के रूप में मनाता है। दरअसल जहाँ आजादी के बाद अंग्रेज इस देश को खंड-खंड होने के लिए छोड़ कर गए थे। लेकिन उस वक्त 550 से ज्यादा रियासतों को कुछ ही दिनों में एकता के धागे में पिरोना और भारत माता का मानचित्र बनाने का काम हमारे लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने किया था।
जानकारी दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिलहाल दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। उन्होंने बीते सोमवार को अपने गुजरात दौरे की शुरुआत अंबाजी मंदिर के दर्शन से की थी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेहसाणा के खेरालु पहुंचे थे। जहाँ उन्होंने उत्तर गुजरात समेत राज्य के सात जिलों में 5,941 करोड़ के विभिन्न 16 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया थी। इसके बाद उन्होंने एक सार्वजनिक सभा को भी संबोधित भी किया था।