crime

Loading

दमोह. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह जिले में वन विभाग के दल ने तेंदूखेड़ा में वन्यजीवों के शिकार के आरोप में 35 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार (Arrest) किया है। आरोपी के पास से मृत अवस्था में तीन गुहा (वन्य प्राणी) और एक जंगली खरगोश बरामद किये हैं। मामले में सात आरोपी फरार हैं। पुलिस इनकी तलाश कर रही है।

अनु विभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) अशोक चौरसिया ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार रात को पुलिस ने तेंदूखेड़ा इलाके के वार्ड क्रमांक 11 से भोपाल निवासी सुरेश डोलानाथ (35) को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि सुरेश के पास से मृत अवस्था में तीन गुहा और एक जंगली खरगोश बरामद किया गया है।

एसडीओपी ने बताया कि वन विभाग के अधिकारियों की सूचना पर सुरेश को उसकी ससुराल से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में राजा और अजय सहित सात अन्य आरोपी फरार हैं । पुलिस उनकी तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि यह आरोपी जंगल में जंगली जानवरों का शिकार कर विक्रय करते थे। उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा इन आरोपियों के विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।