Pralhad Singh Patel

Loading

भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से बड़ी खबर सामने आर रही है। जानकारी के मुताबिक नरसिंहपुर (Narsinghpur) से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल (Prahlad Singh Patel) का एक्सीडेंट हो गया हिए। इस हादसे में वह घायल हो गए हैं।

जानकारी के मुताबिक छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर आते समय अमरवाड़ा के पास ये हादसा हुआ है। गलत साइड से आ रहे मोटर साइकिल सवारों से उनके वाहन की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है। जबकि, पांच घायल बताए जा रहे हैं। वहीं, प्रहलाद सिंह पटेल को मामलू चोट आई है।

मीडिया खबर के मुताबिक इस हादसे में मारे गए शख्स की पहचान भुला मोहगांव निवासी निरंजन चंद्रवंशी के रूप में हुई है। वह हायर सेकंडरी शिक्षक था। 

घायलों में निखिल निरंजन (7), संस्कार निरंजन (10) और जतिन बसंत चंद्रवंशी (17 साल) शामिल है। वहीं,  इस हादसे में पटेल के एपीएस आदित्य भी घायल हुए हैं। सभी घायलों को छिंदवाड़ा के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।