
ठाणे (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) में कोविड-19 (Covid-19) के 2,234 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,92,835 हो गई है तथा पांच और मरीजों की मौत (Covid Deaths) होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 11,713 हो गई हैं। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि संक्रमण और मौत के नए मामले रविवार को सामने आए। ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.69 प्रतिशत है। इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,60,260 हो गए, जबकि मृतक संख्या 3,358 है।
वहीं महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना (Maharashtra Corona Updates) के 40,805 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 75,07,225 हो गए। पिछले एक दिन में महामारी से 44 मरीजों की मौत हो गई।
राज्य में कोरोना महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या 1,42,115 हो गई है। कोरोना के ओमीक्रोन स्वरूप से जुड़ा कोई मामला सामने नहीं आया। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 75,07,225 हो गई है