Kartik mishra
Kartik mishra

Loading

अहमदनगर: अहमदनगर (Ahmednagar) के युवा स्केटिंग खिलाड़ी कार्तिक रत्नेश मिश्रा (Kartik Mishra) ने दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्केटिंग प्रतियोगिता में सराहनीय खेल का प्रदर्शन करते अव्वल स्थान के साथ गोल्ड मेडल जीता है। सराहनीय खेल के कारण 21 वर्ष उम्र कैटेगरी में कार्तिक मिश्रा देशभर में अव्वल खिलाडी साबित हुआ। इस कारण नेपाल में होने वाले अंतरराष्ट्रीय स्केटिंग स्पर्धा (International Skating Compitition) के लिए कार्तिक मिश्रा का चयन हुआ है।

दिल्ली में कुछ दिन पहले स्कूल गेम एंड एक्टिविटी डेवलपमेंट फाउंडेशन की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया था। इस स्पर्धा में देशभर के विविध राज्यों के खिलाड़ी शामिल हुए थे। इस स्पर्धा में नगर के युवा खिलाड़ी कार्तिक मिश्रा ने प्रथम स्थान हासिल किया। 
 

अब 20 सितंबर से नेपाल में होने वाले अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में कार्तिक मिश्रा भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं। शहर के ऑक्ज़ीलियम कॉन्व्हेंट स्कूल का छात्र कार्तिक पॉलिटेक्निक का विद्यार्थी है। स्केटिंग के प्रशिक्षक स्वर्गीय मनोज करपे के मार्गदर्शन में कार्तिक ने स्केटिंग का प्रशिक्षण किया है। वर्तमान में पुणे के भारती विद्यापीठ में सिविल इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष में कार्तिक पढ़ाई कर रहा है। नेपाल में होने वाले अंतरराष्ट्रीय स्केटिंग स्पर्धा के लिए चुने जाने पर कार्तिक मिश्रा को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।