निर्माण वेस्टेज का उचित निपटान करें

  • हरिभूमि प्रतिष्ठान के अभय ललवानी का महापौर को ज्ञापन

Loading

अहमदनगर. शहर में जगह-जगह होने वाले निर्माण कार्यों में से निकलने वाली वेस्टेज सामग्री (Waste material) जहां-तहां अस्ताव्यस्त पड़ी रहती है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इसलिए इस सामग्री का उचित निपटान करें, ऐसी मांग हरिभूमि प्रतिष्ठान के अध्यक्ष अभय ललवानी ने महापौर बालासाहब वाकले की ओर की।

इस संदर्भ में दिए ज्ञापन में अभय ललवानी ने कहा कि डेब्रिज के लिए शहर में विभिन्न जगहों पर डेब्रिज डम्पिंग ग्राउंड तैयार किए गए है। वहां उसका पृथक्करण कर उसका उचित निपटान किया जाए और जरुरत के हिसाब से उसका फिर से इस्तेमाल हों। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के हिसाब से एक नीति निश्चित कर उस पर अमल किया जाए।

इसके अलावा शहर में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों के बाद बची हुई सामग्री शहर में जहां-तहां पड़ी है। इससे आने-जाने वाले नागरिकों को तकलीफ़ सहनी पड़ती है। इसलिए इसका भी उचित नियोजन किया जाए, ऐसी मांग हरिभूमी प्रतिष्ठान के अध्यक्ष अभय ललवानी ने महापौर बाबासाहेब वाकले की ओर ज्ञापन के माध्यम से की।