Bahujan Aghadi protests for slow Road Construction work

Loading

  • अकोट-अकोला मार्ग पर किया आंदोलन

अकोट. वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) ने अकोट-अकोला मार्ग पर कीचड़ में कमल छोड़कर राज्य सरकार के खिलाफ बंद पड़े अकोट-अकोला निर्माण कार्य के प्रति अपना निषेध व्यक्ति किया गया. अकोट अकोला सड़क पिछले आठ वर्षों से चल रही है और जन प्रतिनिधियों द्वारा सड़क की अक्षम्य उपेक्षा की गई है.

इस रास्ते पर हुई दुर्घटनाओं के कारण कई लोग विकलांग हो चुके हैं और कुछ लोग इस सड़क के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. हालांकि यह साफ है कि इस सरकार और जनप्रतिनिधियों का इससे कोई लेना-देना नहीं है. इसके विरोध में वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) ने अकोट-अकोला रोड पर चोहोट्टा बाजार के पास कीचड़ में कमल का फूल छोड़ कर विरोध प्रदर्शन किया.

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रमोद देंडवे, जिला महासचिव मिलिंद इंगले, महिला जिलाध्यक्षा प्रभा सिरसाट, जिला परिषद के उपाध्यक्ष सुनील फाटकर, जिला महिला महासचिव शोभा शेलके, जिला उपाध्यक्ष प्रतिभा अवचार, अकोट तहसील अध्यक्ष चरण इंगले, मंदा वाकोडे, लता आठवले, तहसील महासचिव रोशन फुंडकर, तहसील संगठक सुरेंद्र ओइंबे, युवक तहसील अध्यक्ष मयूर सपकाल, तहसील युवक महासचिव निशांत राठोड, चोहोट्टा बाजार सर्कल अध्यक्ष उमेश खंडारे, मनोहर शेलके, राजू एखे, मुस्ताक शहा, निखिल गावंडे, संजू बुध, योगेश वडाल, राहुल लावडे, सुयोग आठवले, सुनील वसु, मंगेश ताडे, सुदर्शन किरडे, सुनील बागर, हर्षल कोल्हे, गोपाल ढोरे, चंद्रकांत कुकडे, राजू शहा, सलीम शेख उपस्थित थे.