सितंबर में 91,404 हेक्टेयर पर फसल का नुकसान, सरकार को रिपोर्ट भेजी गई

    Loading

    अकोला. जिले में सितंबर माह में हुई भारी बारिश से फसलों को भारी नुकसान हुआ है. राजस्व, कृषि एवं ग्रामीण विकास विभाग की ओर से नुकसान का आंकलन कर संयुक्त रिपोर्ट बनाई गई है. इसे संभागीय आयुक्त को सौंप दिया गया है. रिपोर्ट के अनुसार जिले में 91,404 हेक्टेयर फसल प्रभावित हुई है और 142 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. जिससे किसानों की निगाहें इस पर टिकी हैं कि सरकार कब प्रभावित लोगों की मदद करेगी.

    इस खरीफ सीजन की शुरुआत के बाद से ही भारी बारिश हो रही है. जून और अगस्त के बीच, कृषि फसलों को नुकसान अधिक था. इसलिए सरकार ने 140 करोड़ की सहायता भी दी. इस सहायता का वितरण अभी भी जारी है. साथ ही 12 से 21 सितंबर के बीच जिले में भारी बारिश हुई है. इसमें भी फसलों की क्षति हुई है. अकोट, तेल्हारा, मुर्तिजापुर और अकोला तहसील के 683 गांवों में किसानों की 91,404 हेक्टेयर फसल प्रभावित हुई. प्रभावित किसानों की मदद के लिए जिला प्रशासन की ओर से सरकार को रिपोर्ट सौंपी गई है. प्रशासन ने 142 करोड़ 96 लाख 8 हजार 884 रुपये के निधि की मांग की है.

    फसलों का नुकसान 

    फसलों के प्रकार प्रभावित क्षेत्र (हे.) अपेक्षित निधि
    बगैर सिंचाई की फसलें 83,133 113.61 करोड़
    सिंचाई की फसलें 824 1.22 करोड़
    फल बागवानी 7,446 26.81 करोड़