suicide

     अकोला: महाराष्ट्र के अकोला जिले में दो किशोरियों ने कथित तौर पर ट्रेन से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।  एक अधिकारी ने बताया कि घटना बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे यूराल थाना क्षेत्र के मनारखेड़ रेलवे चौकी पर हुई।     

    उन्होंने कहा, ”बेबी राजपूत और पूजा गिरि की आयु 19 वर्ष थी। वे पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के जांजगीर चंपा जिले के निवासी थीं। उन्होंने मुंबई-कोलकाता ट्रेन से कूदकर आत्महत्या कर ली। वे उस राज्य में एक आईटीआई में पढ़ रही थीं और मृत्यु के समय उसकी वर्दी पहने हुए थीं।”     

    यूराल थाने के निरीक्षक अनंत वडतकर ने कहा, ”दोनों चचेरी बहनें चार दिन पहले छत्तीसगढ़ के चंपा इलाके में अपने घर से निकली थीं और वहां गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।”