wardha

Loading

अकोला. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. शनिवार को 57 कोरोना संक्रमित नए मरीज मिलने से अकोला जिले में संक्रमितों की संख्या 1,400 के पार हो गई.  शनिवार 27 जून को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 270 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 57 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव तथा 213 की रिपोर्ट निगेटिव आई है. पाजिटिव मरीजों में 25 महिलाएं व 32 पुरुषों का समावेश है.

जिसमें राजपूतपुरा, हरिहर मंदिर, खडकी, बालापुर, हरिहर पेठ, अकोट फैल, समर्थ नगर पातुर, न्यू राधाकिसन प्लाट, सिंधी कैम्प, आम्बेडकर नगर, डाबकी रोड, आदर्श कालोनी, सोनटक्के प्लाट,  बालापुर रोड, कौलखेड, गंगा नगर, गीता नगर, शिवर, शिवसेना वसाहत, गुलजारपुरा, कमला नगर, पोला चौक, बार्शीटाकली, मूर्तिजापुर, बोरगांव मंजू, अकोट व मंगरुलपीर वाशिम के निवासियों का समावेश है.

अब तक कोरोना से 74  मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें से एक मरीज ने आत्महत्या की है. अब तक 1,047 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 1,421 तक पहुंच गई है. अभी 300 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है.

ग्राम बोरगांव मंजू में 3 पाजिटिव
ग्राम बोरगांव मंजू में एक निजी डाक्टर के साथ एक 42 वर्षीय महिला की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई थी. शनिवार को और एक 50 वर्षीय पुरुष मरीज की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है. अब ग्राम बोरगांव मंजू की कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 3 तक पहुंच गई है.

बार्शीटाकली में 9 पाजिटिव 
बार्शीटाकली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. शनिवार को और एक नया पाजिटिव मरीज मिला है. पाजिटिव मरीज में स्थानीय अशोक नगर निवासी 53 वर्षीय महिला का समावेश है. अब पाजिटिव मरीजों की संख्या 9 तक पहुंच गई है.