
अकोला. मुर्तिजापुर के हरिया नगर इलाके में रहनेवाले एक सस्ता अनाज व्यापारी अपने परिवार के साथ एक पारिवारिक समारोह के लिए मारी माता मंदिर के पास रह रहे अपने बड़े भाई के पास गया था. इस बीच बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने घर में प्रवेश किया और घर में रखने आभूषण और नगद सहित कुल 3 लाख 10 हजार रू. मूल्य का माल चोरों ने उड़ा लेने की जानकारी सामने आयी है. मुर्तिजापुर शहर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सस्ते अनाज की दूकान चलाने वाले अजय अग्रवाल (53) की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, वह सुबह अपने परिवार के साथ अपने बड़े भाई के पास गए थे. जब वे दोपहर बाद वापस घर लौटे तो उन्होंने देखा कि अज्ञात चोरों कंपाउंड के लोहे के दरवाजे का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और घर के दोनों बेडरूम में रखे 1 लाख 60 हजार रू. मूल्य के सोने के आभूषण और 1 लाख 50 हजार रूपये नगद इस तरह कुल 3 लाख 10 हजार रू. मूल्य का माल चोरों ने लूट लिया.
अजय अग्रवाल की शिकायत पर शहर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. चोरी का पता चलते ही शहर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक भाऊराव घुगे, पुलिस उप निरीक्षक वडतकर, डीबी स्कॉड के सुरेश पांडे, सचिन दुबे आदि ने स्टाफ के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने अकोला स्थानीय अपराध जांच विभाग को घटना की जानकारी दी.
स्थानीय अपराध अन्वेशन विभाग के पुलिस निरीक्षक शंकर शेलके और पुलिस उपनिरीक्षक भगत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और डॉग यूनिट, फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. प्रकरण में शहर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और थानेदार भाउराव घुगे द्वारा आगे की जांच की जा रही है.