पातुर घाट में ट्रक पलटा, 2 घायल

Loading

अकोला. पातुर से 5 कि.मी. की दूरी पर स्थित घाट में बुधवार की देर शाम चालक के नियंत्रण खोने के बाद ट्रक पलटने से दो लोग घायल हो गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार वाशिम से पातुर की ओर आ रहा ट्रक (क्र.आरजे 09 जीसी 2159) घाट के एक मोड़ पर चालक के नियंत्रण खो देने के कारण पलट गया.

इस दुर्घटना में चालक संजय वास्कर और संजय पाचवा दोनों निवासी इंदौर यह घायल हो गए. इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल संबोधी इंगले, मानकर मेजर, चालक अंभोरे, होमगार्ड सावंत, 108 एम्बुलेंस के डा.फैजान जागीरदार, चालक सचिन बारोकर, दुले खान यूसुफ खान ने घटना स्थल पर पहुंचकर जख्मियों को उपचार के लिए अकोला रवाना किया. मामले की जांच पातुर पुलिस कर रही है.