accident
Photo: Social Media

  • पातुर-अकोला मार्ग पर नांदखेड़ के पास हुई घटना

अकोला. पातुर-अकोला मार्ग पर नांदखेड़ फाटे के पास दो दुपहिया वाहनों की आमने सामने टक्कर होने से चार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना गुरूवार सुबह की है. घायलों को अकोला के सर्वोपचार अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पातुर-अकोला मार्ग पर चिखलगांव से नांदखेड के समीप एमएच 30 एजी 7235 और एमएच 30 एपी 3831 नंबर की दो दुपहिया में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिनमें पिंटू तेजवाल (35) और शेख इमरान शेख रुस्तम (28), लखन पवार (26), सोफियान खान अयुब खान (24) शामिल हैं.

घटना की सूचना मिलने पर पातुर पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल का मुआयना किया तो घायलों को गंभीर हालत में पड़ा पाया गया. जब 108 एम्बुलेंस से संपर्क किया गया, तो एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं थी और स्थिति की गंभीरता को समझते हुए एक पल की देरी के बिना पुलिस वाहन के चालक केकन मेजर, होमगार्ड सैनिक प्रशांत हरणे, दुले खान, स्वप्निल सुरवाड़े ने घायलों को पुलिस वाहन द्वारा सर्वोपचार अस्पताल में उपचार हेतु दाखिल किया गया.