
अकोला. घरेलू गॅस सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग करनेवाले होटल पर पुलिस दल ने बुधवार की देर शाम कार्रवाई कर 17 सिलेंटर सहित 3 रेग्यूलेटर जब्त किए. यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक जी.श्रीधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत के मार्गदर्शन में शहर विभाग के उप विभागीय पुलिस अधिकारी सचिन कदम के नेतृत्व में पुलिस पथक ने की.
पुलिस दल ने गोपनीय सूचना के आधार पर स्थानीय रामदासपेठ क्षेत्र के जठारपेठ चौक स्थित श्री गणेश स्वीट मार्ट पर छापामार कार्रवाई करते हुए होटल से व्यवसाय के लिए उपयोग किए जा रहे 17 सिलेंडर सहित 3 रेग्यूलेटर इस तरह कुल 51,500 रू. का माल जब्त किया. पुलिस ने जीवनावश्यक वस्तु कानून की धारा 3, 7 के तहत मामला दर्ज किया है. इस अवसर पर पथक ने राउतवाड़ी निवासी आरोपी गजानन चांडक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.