
अकोला. क्षेत्रीय मौसम विभाग नागपुर से प्राप्त संदेश के अनुसार जिले में 24 से 26 मार्च तक बिजली गिरने के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. इस दौरान जिले के किसानों को अपनी फसलों को नुकसान से बचाने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए. कृषि उपज को सुरक्षित स्थान पर संग्रहित किया जाना चाहिए. बिक्री के लिए लाए गए सामान को मार्केट कमेटी में भी सुरक्षित रखना चाहिए. इसी तरह सावधान रहें ताकि सामान खराब न हो. बिजली और ओलों से फसल और माल को बचाएं. बेमौसम बारिश के दौरान यदि बाहर हैं तो सुरक्षित स्थान पर आश्रय लें, यह सूचना जिलाधिकारी कार्यालय के अपदा प्रबंधन कक्ष ने जारी की है. उपरोक्त सूचनाओं का पालन करें, यह आवाहन जिलाधिकारी कार्यालय के नायब तहसीलदार एस.पी. ढवले ने किया है.