wardha

Loading

अमरावती. बीते 24 घंटों के भीतर जिले में 26 नए पाजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें 9 महिला व 17 पुरुषों का समावेश है. इन मरीजों में अशोकनगर के 6, बडनेरा पांच बंगला के 4, अंजनगांव सुर्जी के 4, परतवाड़ा के 2 मरीजों के साथ वलगांव विलीगीकरण कक्ष का 16 वर्षीय युवक, यवतमाल के हिवरा धारणी निवासी 22 वर्षीय महिला, नांदगांव खंडेश्वर निवासी 34 वर्षीय पुरुष, दस्तुरनगर निवासी 70 वर्षीय पुरुष, पीडीएमसी कर्मी 50 वर्षीय पुरुष, नवसारी के महात्मा फुलेनगर निवासी 18 वर्षीय महिला, जमजमनगर निवासी 82 वर्षीय महिला, धामनगांव रेलवे निवासी 75 वर्षीय पुरुष का समावेश है, जिससे जिले में अब 547 कोरोना मरीज हो गए हैं, जिसमें से 23 मरीजों की अब तक मौत हुई है वहीं 389 स्वस्थ हुए है.

अशोकनगर में बढ़ा संक्रमण
गाडगेनगर क्षेत्र के अशोकनगर में कोरोना संक्रमण बढ़ने से अलग-अलग परिवारों में पाजिटिव मरीज मिल रहे है. यहां 25 वर्षीय महिला, 29 वर्षीय महिला, 26 वर्षीय पुरुष, 28 वर्षीय पुरुष, 45 वर्षीय महिला, 40 वर्षीय महिला पाजिटिव पाए गए है, जिसमें मां व उसके 2 बेटे पाजिटिव आए है. इसी तरह एक ही परिवार की 3 महिला की रिपोर्ट पाजिटिव है. अंजनगांव सुर्जी में गुलजारपुरा निवासी 36 वर्षीय पुरुष, मोमिनपुरा निवासी 33 वर्षीय पुरुष, डिब्बीपुरा निवासी 33 वर्षीय पुरुष तथा काजीपुरा निवासी 32 वर्षीय पुरुष संक्रमित हुए है.

युवक के साथ भगी युवती पाजिटिव
नवसारी महात्मा फुलेनगर में रहने वाली एक युवती की रिपोर्ट पाजिटिव आई है, 3 दिन पहले ही उसे एक युवक ने फुसलाकर घर से भगा ले गया था जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया. घर जाने को तैयार ना रहने से उसे बालसुधार गृह में रखा गया. जहां उसकी मेडिकल टेस्ट की गई, जिसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है. जिस युवक के साथ वह घर से निकली थी. अब उस युवक की मेडिकल टेस्ट करवाकर उसे भी जेल में क्वारंटाइन किया गया है.