तिवसा में 70.70 प्रश, भातकुली में 81.61 प्रश मतदान, 122 प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में कैद

    अमरावती. जिले की तिवसा और भातकुली नगर पंचायतों के लिए मंगलवार को मतदान प्रक्रिया हुई. तिवसा नगर पंचायत में 70.70 फीसदी और भातकुली में 81.61 फीसदी मतदान हुआ है. तिवसा नगर पंचायत की 14 सीटों पर 62 और भातकुली की 16 सीटों पर 60 उम्मीदवारों की किस्मत इवीएम में कैद हुई है. नगर पंचायत चुनाव के लिए वोटों की गिनती 19 जनवरी को होगी.

    दोपहर बाद लगी कतारें 

    तिवसा और भातकुली में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ. सुबह भीषण ठंड के कारण मतदाता मतदान करने बाहर नहीं निकले, जिसके कारण सुबह मतदान केंद्रों पर भीड़ कम रही. लेकिन, सुबह 10 के बाद भीड़ बढ़ने लगी. दोपहर बाद मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लगी रही. तिवसा नगर पंचायत में दोपहर 3.30 बजे तक 52.13 फीसदी और भातकुली में 67.48 फीसदी मतदान हुआ. भातकुली में अंतिम दो घंटे में मतदान 14 प्रतिशत बढ़कर साढ़े पांच बजे तक 81.61 प्रतिशत हो गया.

    भातकुली नगर पंचायत में कुल 6426 मतदाताओं है, जिनमें 3293 पुरुष मतदाता और 3133 महिला मतदाता हैं. इनमें 2752 पुरुष और 2492 महिला, इस प्रकार कुल 5244 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. वहीं तिवसा नगर पंचायत में 4812 पुरुष और 4872 महिला मतदाता हैं. इनमें से 2470 पुरुष और 2578 महिला सहित कुल 5048 मतदाताओं ने दोपहर 3.30 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उनका प्रतिशत 52.13 रहा.

    प्रतिष्ठा की लड़ाई

    तिवसा राज्य की महिला व बाल विकास मंत्री एड. यशोमति ठाकुर का निर्वाचन क्षेत्र है, जहां कांग्रेस की सत्ता थी. भातकुली विधायक रवि राणा और सांसद नवनीत राणा की युवा स्वाभिमान पक्ष सत्ता में हैं. इन चुनाव में दोनों नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. दोनों नगर पंचायतों में राजनीतिक दलों के साथ स्थानीय दलों और निर्दलीय का दबदबा है, जो राजनीतिक दलों के लिए एक बड़ी चुनौती है. इसलिए इस साल के चुनाव को दिग्गजों की प्रतिष्ठा का चुनाव माना जा रहा है.

    ग्रापं उपचुनाव में 58.51 प्रश मतदान

    जिले की 27 ग्रामपंचायतों के 30 प्रभागों की 32 रिक्त सीटों के उपचुनाव के तहत मंगलवार को हुई मतदान प्रक्रिया में दोपहर 3.30 बजे तक 58.51 प्रतिशत मतदान हुआ. अमरावती, अंजनगांव सुर्जी, भातकुली, नांदगांव खंडेश्वर, दर्यापुर, अचलपुर, चांदुर बाजार, वरूड, धारणी, चिखलदरा व चांदुर रेलवे आदि तहसीलों के ग्रामपंचायतों के रिक्त सदस्यपदों के लिए यह मतदान हुआ. मतगणना बुधवार 22 दिसंबर को संबंधित तहसील कार्यालयमें सुबह 10 बजे शुरू होगी.

    अमरावती तहसील में  सावर्डी, इंदला, अंजनगांव बारी, नांदगांव खंडेश्वर तहसील में धानोरा फसी, जावरा, चांदूर रेलवे तहसील में सावंगी मगरापुर, चांदुर बाजार तहसील में गोविंदपुर व दहिगांव, अचलपुर तहसील में वझ्झर, दर्याबाद, पांढरी, रासेगांव, अंजनगांव सुर्जी तहसील में जवला बु., लखाड, दर्यापुर तहसील में उपराई, नांदरूण, चिखलदरा तहसील में बिबा, काजलडोह, आवागड, भातकुली तहसील में गणोजा देवी, कवठा बहाले, वरूड तहसील में काटी, गव्हाणकुंड, झटामझिरी, पुसला, सुरली, धारणी तहसील में खार्या टेंभरू आदि ग्रामपंचायतों में यह उपचुनाव हुआ.