
चांदूर बाजार. तहसील के माधान में नकली खाद बेचे जाने की गोपनीय जानकारी कृषि विभाग को मिलते ही अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर नकली खाद जब्त कर मामला दर्ज किया है. कृषि विभाग ने माधन में किसानों के साथ चर्चा करने के बाद जांच कर दिनेश देशमुख ने नकली खाद खरीदने की बात कृषि अधिकारियों ने कही. इस आधार पर देशमुख से शिकायत लेकर बोगस खाद विक्रेता मिलिंद वानखेडे के खिलाफ चांदूर बाजार थाने में उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985, आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 और भारतीय दंड संहिता 1860 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
25 बोरी माल जब्त
इस कार्रवाई में लगभग 35000/- रु. राशि की खाद की 25 बोरियां जब्त की गई. इस समय अधीक्षक कृषि अधिकारी अनिल खर्चान , जिप कृषि विकास अधिकारी जीटी देशमुख, जिला कृषि अधिकारी अजय तलेगांवकर, पंचायत समिति कृषी अधिकारी नारायण अमझरे, तहसील कृषि अधिकारी फाल्गुनी नानिर, सहायक पुलिस निरीक्षक प्रमोद राऊत, किसान दिनेश देशमुख, किशोर वाडवे, श्रीकृष्ण सांगले आदि उपस्थित थे. सभी किसान उर्वरक अधिकृत डीलर से खरीद कर पक्की रसीद ले. साथ ही यदि कोई व्यक्ति घर पहुंच कम कीमत की खाद बेच रहा है तो वह कृषि विभाग को इसकी सूचना दें, ऐसी अपील जिप कृषि विकास अधिकारी जीटी देशमुख ने की है.