APMC में सेस चोरी पकड़ाई, चने की रसीद पर ले जा रहे थे 200 क्विंटल सोयाबीन

    Loading

    अमरावती, ब्यूरो. अमरावती कृषि उपज मंडी में मंगलवार की रात 10 बजे सेस चोरी पकड़ाई. ट्रक ( एमएच 27 ए 4659) में 200 क्विंटल सोयाबीन ले जाया जा रहा था. जबकि जावक गेट पर चने की रसीद फाड़ी गई. मंडी संचालक प्रफुल्ल राऊत और सतीश अटल ने रंगेहाथ यह सेस चोरी पकड़ी. 

    संचालक अटल ने पकड़ाया

    सोयाबीन के भाव 7400 रुपये प्रति क्विंटल है. जबकि चना के दाम 4400 रुपये प्रति क्विंटल है. सेस 0.85 प्रतिशत वसूला जाता है. यही सेस चोरी करने के लिए सोयाबीन की जगह चना बताकर बकायदा रसीद फाड़ी गई. 200 क्विंटल सोयाबीन पर 12,580 रुपये सेस लगता है. चना पर 7480 रुपये का सेस आंका जाता है.

    इस तरह 5100 रुपये का सेस चोरी किया जा रहा था. यह माल पूर्व संचालक परमानंद सिंघानिया का बताया जाता हैं. इसके भी पहले भी वर्ष 2013-14 में सेस चोरी पकड़ी गई थी. तब मार्केट कमेटी ने 1 करोड़ 26 लाख की रिकवरी निकाली. यह मामला कोर्ट में बताया जाता है. दोनों संचालकों की सूचना पर सचिव ने जावक गेट पर पहुंचकर कार्रवाई की. 

    बाक्स पंचनामा किया

    गेट पास देने वाले कर्मचारी मंगेश खानंदे को शोकाज नोटिस देंगे. सोयाबीन से भरा ट्रक पंचनामा कर जब्त कर लिया गया है. पूर्व संचालक परमानंद सिंघानिया पर इसके पहले भी सेस चोरी प्रकरण में लगभग सवा करोड़ की वसूली नोटिस बजाई गई है.