अमरावती. देर रात होटल शुरt रख ग्राहकों को खाना परोसने तथा पुलिस से बदतमीजी करने को लेकर कोतवाली पुलिस ने होटल अलबशीर के दो संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
सिटी कोतवाली थाने में कार्यरत संतोष अमरसिंग चव्हाण पुलिस उपनिरीक्षक चिपडे के साथ टांगापडाव चौक में ड्यूटी पर थे. यहां पर स्थित होटल अलबशीर रात 12.45 बजे तक खुली थी, जिस पर संतोष चव्हाण ने होटल में जाकर देखा तो ग्राहकों को खाना परोसा जा रहा था. काउंटर पर बैठे शेख शाफीर शेख रउफ से लाइसेन्स के बारे में पूछताछ करने पर दीवार पर चिपकाया लाइसेंस दिखाया.
समय के बारे में पूछताछ करने पर पुलिस से बदतमीजी करने लगा. तत्पश्चात उसका भाई शेख समीर शेख रउफ वहां पहुंचा. उनसे पुलिस स्टेशन में चलने की बात कहने पर हमें नहीं आएंगे, ऐसा जवाब दिया. संतोष चव्हाण की शिकायत पर होटल के संचालक शेख शाफीर शेख रउफ, शेख समीर शेख रउफ के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.