जब्त रेत घरकुल धारकों को दें, कांग्रेस ने की तहसीलदार से मांग

Loading

अचलपुर (सं). स्थानीय नगर परिषद अंतर्गत हजारों लोगों को घरकुल मंजूर हुए हैं, किंतु इन घरकुलों को बनाने हेतु रेत की  किल्लत है. क्षेत्र के रेती घाट नीलाम नहीं होने के कारण रेती की दिक्कत लगातार बनी हुई है. जिसे लेकर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग के अजीज खान द्वारा अचलपुर के तहसीलदार को निवेदन देकर मांग की गई है कि तहसील कार्यालय की ओर से जो अवैध रहती पर कार्यवाही की जा रही है उस रेती को घरकुल लाभार्थियों को दिया जाए. ताकि वह घर का काम पूरा कर सकें.

कई क्षेत्रों में घरकुल का काम लटका हुआ है. वहीं बरसात का मौसम होने के कारण गरीब घरकुल लाभार्थी खुले आसमान में ही अपना जीवन गुजार रहे हैं. जिसे देखते हुए जब्त  की जा रही अवैध रेत घरकुल धारकों को देने की मांग की.

अज़ीज़ खान ने कहा है कि दूसरे क्षेत्रों में इस तरह जब्त की जा रही अवैध रेती घरकुल धारकों को वितरण की जा रही है. इसलिए अचलपुर तहसील कार्यालय द्वारा जब्त की जा रही रेत जुड़वा शहर के घरकुल धारकों को दे. इस तरह की मांग उन्होंने की है. इस समय उनके साथ कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.