महाराष्ट्र के लिपिकों को न्याय दिलाकर ही रहेंगे

  • राज्यमंत्री बच्चू कडू का कर्मियों को आश्वासन

Loading

अमरावती. महाराष्ट्र के लिपिकों को हरसंभव कर प्रयास कर न्याय दिलाने का आश्वासन राज्यमंत्री बच्चू कडू ने दिया. लिपिक हक्क परिषद की बैठक में उन्होंने लिपिकों से चर्चा की.  

समिति होगी गठीत 

मुख्यमंत्री ठाकरे के आदेशों के अनुसार जलसंपदा व लाभक्षेत्र विकास, शालेय शिक्षा व कामगार राज्यमंत्री बच्चू कडू की अध्यक्षता में राज्य के मुख्य सचिव संजीवकुमार के साथ मंत्रालय में क्लर्क हक्क परिषद के पदाधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक में प्रधान सचिव वित्त विभाग, प्रधान सचिव, सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग, लिपिक हक्क परिषद के अध्यक्ष विजय बोरसे, ज्येष्ठ मार्गदर्शक डा. गजानन देसाइ, कार्याध्यक्ष सूर्यकांत इंगले, महासचिव उमाकांत सूर्यवंशी, राज्य संगठक शिवाजी खांडेकर, उपाध्यक्ष विजय धोत्रे, कोषाध्यक्ष श्रीकांत गायकवाड, सातलिंग स्वामी, शेखर गायकवाड, विनोद गोरे उपस्थित थे. बैठक में राज्य के सभी लिपिकों के समान काम समान वेतन, समान पदोन्नति व समान पदनाम इस विषय पर विस्तृत चर्चा की गई. जिसके बाद इस संदर्भ में समिति स्थापन कर दो माह के भीतर समिति की रिपोर्ट शासन के सामने प्रस्तुत की जाएगी.   

रिक्त पदों की ली जानकारी

सभी विभागों के रिक्त पदों की जानकारी लेकर कुछ विभागों में तत्काल पद भर्ती का निर्णय लेने संदर्भ में भी विचारविमर्श किया जाएगा ऐसा वादा मुख्यसचिव संजीवकुमार ने किया.