death
Representative Photo/Social Media

    Loading

    अंजनगांव सुर्जी. यहां विहीगांव स्थित जमीया इस्लामिया नुरुल इस्लाम मदरसा में पढ़ने के लिए दाखिल किए गया 12 वर्षीय छात्र अचानक लापता हो गया. जिसकी लाश 5 किमी दूरी पर सडक किनारे मिलने से गुस्साएं परिजनों ने शिक्षकों से मारपीट कर भारी पथराव किया. जिससे विहीगांव में भारी तनाव होने से पुलिस का अतिरिक्त बंदोबस्त लगाया गया था. मृतक अरमुद्दीन अलीमउद्दीन (12, हतरुन, बालापुर, अकोला) है. 

    दाखिले के बाद हुआ लापता

    पुलिस सूत्रों के अनुसार अंजनगांव सुर्जी के गोविंदपुर निवासी मोहसीन खान युसुफ खान (33) उसके भांजे अरमुद्दीन अलीमउद्दीन को मदरसे के शिक्षण के लिए 21 जनवरी को विहीगांव स्थित जमीया इस्लामिया नुरुल इस्लाम मदरसा में दाखिला करवाया था. लेकिन अरमुद्दीन मदरसे में रहने से इंकार कर रहा था. जिसे मदरसे में छोड़कर मामा मोहसीन खान घर लौट गया था. देर रात उसे शिक्षक मौलाना साजीद ने फोन कर जानकारी दी कि उनका भांजा अरमुद्दीन अचानक लापता हो गया है. जिसकी सभी ओर तलाश की जा रही है. 

    सडक किनारे मिली लाश

    शनिवार तडके सुबह 4 बजे पता चला कि मदरसे से 5 किमी दूरी पर दर्यापुर से अंजनगांव सुर्जी रोड पर बालक अरमुद्दीन की सड़क किनारे लाश पड़ी हुई है. बालक की मौत की खबर से गुस्साएं परिजन घटनास्थल पहुंचे. जिन्होंने शिक्षकों से मारपीट करके भारी पथराव किया. जिससे रुम के खिडकी के कांच फोड़ दिये. वहीं किसी ने बुलेरो (एमएच 04 केएफ 3932) को लेकर चला गया. सूचना पर अंजनगांव सुर्जी पुलिस घटनास्थल पहुंची. 

    दोनों गुट पर एफआइआर

    पुलिस ने अतिरिक्त बल को बुलाया. यहां दोनों पक्ष की रिपोर्ट दर्ज की गई. जिसमें मोहसीन खान की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया. वहीं सैयद युनुस की रिपोर्ट पर शोएब खान युसुफ खान, रिजवान खान, साकिब खान, फैजान खान, मो.वाजीद, सैयद मुजीब, अयास खां, जैयनुद्दीन के खिलाफ मामला दर्ज किया है.