ARREST
File Photo

    Loading

    मोर्शी (सं). स्थानीय हनुमान मंदिर स्थित कमरे से एंड्रायड मोबाइल समेत करीब एक लाख दस हजार का कीमती सामान लूटने वाले अज्ञात चोर को पुलिस ने दो घंटे में ही पकड़ लिया. मोबाइल की लोकेशन मिलने के बाद मोर्शी पुलिस ने दो घंटे में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. घटना 13 दिसंबर की शाम करीब छह बजे की है.

    जानकारी के अनुसार 83 वर्षीय शिवनाथ गोरलाल तिवारी (मध्य प्रदेश) स्थानीय निवासी सुरेश श्रीराव के खेत में स्थित हनुमान मंदिर में पुजारी का काम करते हैं. उनका पोता कुछ दिनों से उनके साथ रह रहा है. उसके और पुजारी तिवारी के पास वीवो, वनप्लस कंपनी के तीन एंड्रायड मोबाइल हैं. उन्होंने अपना मोबाइल और एक हजार रुपये नकद मंदिर के पास एक कमरे में रख दिए. लेकिन 13 दिसंबर की शाम करीब छह बजे जब पुजारी तिवारी मंदिर में थे और पोता बाहर था तो अज्ञात चोर ने मौका पाकर तीन एंड्रायड मोबाइल फोन व एक हजार रुपये कुल एक लाख रुपये उड़ा लिया.

    इस घटना की रिपोर्ट मोर्शी पुलिस में दर्ज कर ली गई है. मोर्शी के थानेदार श्रीराम लम्बाडे ने मोबाइल फोन की लोकेशन चेक की और आरोपी गणेश धुर्वे को महज दो घंटे में गिरफ्तार करने में सफलता मिली. पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल फोन जब्त किया. पुलिस की इस सक्रियता की सराहना की जा रही है.