Nikhil suicide case, Agarwal gets interim bail

Loading

अमरावती. निखील पाटील आत्महत्या प्रकरण में जिला मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल को कोर्ट ने शनिवार को अंतरिम जमानत मंजूर की है. 26 जून को अगली सुनवाई होगी, जिसमें कोतवाली पुलिस अपना जवाब दर्ज करेगी. निखिल की मां का आरोप है कि पत्रकार भवन में कार्यरत निखील को 3 माह से वेतन नहीं दिया गया है. इसी आर्थिक तंगी के चलते निखील ने आत्महत्या की है. अग्रवाल की ओर से कोर्ट में एड. प्रशांत देशपांडे ने पैरवी की, जन्हिोंने कोर्ट को बताया कि वेतन ना मिलने का झूठा आरोप लगाकर मामला दर्ज किया गया है, जिसमें कोई तथ्य नहीं है. इस बारे में कोतवाली पुलिस जांच कर रही है. कोर्ट ने दलीलें सुनने के बाद उन्हें अंतरिम जमानत मंजूर कर दी, जबकि 26 जून को इस मामले में अगली सुनवाई होगी जिसमें पुलिस जवाब दर्ज करेगी.