केवल 61 प्रश ने दी ‘सेट’, 39 फिसदी परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

Loading

अमरावती. संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय स्नातकोतर विधि विभाग की ओर रविवार को ली गई एमएस सेट 2020 परीक्षा केवल 61.68 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने ही दी. शेष 39 प्रतिशत परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे. परीक्षा के लिए कुल 7589 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया था, लेकिन 4681 परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा दी. संभवत: कोरोना संक्रमण दहशत के चलते परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्रों पर जाना उचित नहीं समझा. 

17 केंद्रों पर हुई परीक्षा 

यह परीक्षा शहर के 17 केंद्रों पर हुई. इनमें महर्षि पब्लिक स्कूल, गोल्डन किड्स इंग्लिश प्रायमरी स्कूल, पीआर पोटे (पाटील) कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड मैनेजमेंट, सिपना इंजीयरिंग कॉलेज, विद्याभारती महाविद्यालय, ब्रजलाल बियाणी विज्ञान महाविद्यालय, शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय, एचवीपीएम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नॉलॉजी, प्रा. राम मेघे कॉलेज ऑफ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड मैनेजमेंट, डा. राजेंद्र गोडे इन्स्टिट्यूट ऑफ फार्मसी व डा. राजेंद्र गोडे इन्स्टिट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड रिसर्च आदि स्कूल, कॉलेजों का समावेश है. 

शांतिपूर्ण निपटी प्रक्रिया

सभी केंद्रों पर परीक्षा प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से निपटी. कहीं किसी परीक्षार्थी को दिक्कत की कोई खबर नहीं है. लेकिन परीक्षार्थियों की कम उपस्थिति चिंता विषय है.- डा.वीएस चौबे, परीक्षा समन्वयक