Video: several places water logged in Mumbai in the first rain of monsoon, watch videos

    Loading

    अमरावती. जिले में अब भी मानसून ने अपेक्षित दस्तक नहीं दी है. हालांकि शनिवार की सुबह करीब 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक चली झमाझम बारिश से शहर तरबतर हो गया. लेकिन बाद में बारिश अचानक थम गई. यह बारिश भी केवल झलक ही रही. इस बारिश से केवल मामूली राहत मिली. जबकि उमस का तंग करना जारी था.

    बिजली गुल से घंटों परेशान

    इस बारिश से कई इलाकों में कई घंटों तक बिजली गायब रही. जिससे लोगों को काफी परेशान होना पडा. बारिश थमने के बाद भी लगभग दो घंटे तक बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं होने से नागरिकों में रोष रहा.

    शिरजगांव में तेज़ हवाओं के साथ बारिश ने दी दस्तक

    पिछले कई दिनों से लगभग शिरजगांव कसबा परिसर में प्रचंड गर्मी का असर था. जिससे इंसानों से लेकर मवेशियों तक परेशान थें नदी नाले सूख चुके रहे थे. शनिवार को पहली बारिश नें दस्तक लगाकर कुछ हद तक राहत पहुंचाई है. मौसम खुशहाल बन गया. किसानों के चेहरे पर फिर वहीं मुस्कुराहट लौट आई है. बारिश होने से किसानों का इंतजार अब लगभग खत्म होता दिखाई दे रहा है. किसानों ने राहत की सांस भरी. शनिवार 1.30 बजे तेज हवाओं के साथ बारिश का आगमन हुआ जिसमें 45 मिनट कि बारिश मे परिसर जलथल हो गया था. वहीं अब किसान खेत बुवाई की प्रक्रिया मे जुट गए हैं.

    कई जगहों पर जलजमाव

    लगातार हुई 40 मिनट बारिश में पूरा गांव जल थल हो गया. स्टेट बैंक परिसर में बैंक के पास खड़ी मोटरसाइकिल पानी के बहाव में बहती दिखाई दी तथा कई लोगों के घरों में पानी घुसने से नुकसान भी हुआ हैं. जिसका सरपंच प्रवीण खेरडे व सदस्यों ने मुआएना कर मंडल अधिकारी तथा पटवारी को पंचनामा करने के निर्देश देने के साथ मुआवजा की भी मांग की गई.

    महावितरण की पोल खोल

    महावितरण द्वारा पुख्ता इंतजाम ना होने से पोल खोल देखने को मिली. जहां बारिश के आती ही बत्ती गुल हो गई, वहीँ बारिश खत्म होने के घंटों बाद तक बत्ती गुल रही. हमेशा बारिश के दौर में महावितरण द्वारा यहीँ नजारा देखने को मिलता है. इसके बावजूद भी महावितरण द्वारा कोई पुख्ता इंतज़ाम नहीं कर रही है. जिसका खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है.