
अमरावती. मध्यप्रदेश की सीमा तथा जिले के धारणी तहसील से चंद दूरी पर बसे पाचोरी गांव अवैध हथियारों के लिए देश भर में मशहूर हैं. ऐसे ही पाचोरी गांव के कुछ तस्करों की तलाश अमरावती पुलिस को पिछले चार साल से थी. वही वांटेड आरोपी को सोमवार को मध्यप्रदेश के खाकनार पुलिस ने 47 देशी पिस्टल व 3 देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी का नाम तेहरसिंह अमुतसिंह सिकलीगर है. जबकि उसका साथी रिचपालसिंह प्रेमसिंह पटवा भी मामले में शामिल है. जो की दोनो पाचोरी गांव निवासी है.
अवैध हथियारों की विविध राज्यों में तस्करी
बता दें की पाचोरी यह गांव महाराष्टृ व मध्यप्रदेश की सीमा पर बसा है. जंहा पर पिछले कई सालों से अवैध हथियारों को बनाकर विविध राज्यों में तस्करी की जाती है. लेकिन जब किसी गांव या शहर में हथियार को लेकर कार्रवाई होती है तो अधिकत्तर मुख्य सूत्रधार में पाचोरी गांव का ही नाम आता है. परंतु यह भी सच है कि महाराष्टृ व मध्यप्रदेश की पुलिस भी वहां जाने से कतराती है.
हमेशा पुलिस को चकमा देता था
जानाकरी के मुताबिक पाचोरी निवासी तेहरसिंह अवैध हथियारों की तस्करी में विगत 7 साल से काफी सक्रिय है. जिसने अमरावती जिले समेंत आसपास के जिलों में हथियार सप्लाई करने में नाम सामने आता रहा है. अलग अलग बहाने से जिले मे दाखिल होकर हथियार कम दामों में पहुंचाने का काम करता था. पिछले चार वर्ष से अमरावती पुलिस को तेहरसिंह सिकलीगर की तलाश थी. लेकिन वह हमेशा पुलिस को चकमा देकर भाग निकलता था. अमरावती के साथ साथ मध्यप्रदेश पुलिस भी तेहरसिंग को पकडने के लिए बेताब थी. आखीरकार महाराष्टृ की सीमा से सटे मध्यप्रदेश खाकनार पुलिस को मिली गोपनीय जानकारी पर तेहरसिंग और रिचपालसिंग को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनो आरोपीयों के पास से 47 पिस्टल व 3 देशी कटटा बरामद किया गया है.