water supply
प्रतिकात्मक तस्वीर

Loading

करजगांव (सं). चांदूर बाजार तहसील के करजगांव में जलापूर्ति एक बार फिर से ठप हो गई है. महावितरण का बकाया बिजली बिल ना भरने के कारण से आपूर्ति खंडित कर दी गई है.

पानी के लिए भटक रहे लोग

करजगांव ग्रामपंचायत को महावितरण द्वारा बार बार नोटिस जारी करने के बावजूद भी बिल ना भरने के कारण आपूर्ति खंडित की गई है. ऐसा इससे पहले कई बार हो चुका है. ऐसे अचानक से जलापूर्ति बंद होने के कारण करजगांव के नागरिकों पानी के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई लोग खेती के लिए पानी ला रहे हैं.

ग्रामपंचायत जनता से पानी कर के तौर पर 1800 रुपए सालाना वसूल करता है. ये अलग बात है कई लोग इसे नियमित तौर पर नहीं भरते हैं जिसके कारण ग्रामपंचायत महा वितरण का बिल भरने में नाकाम हो रही है. लेकिन जो लोग नियमित पानी कर भर रहे है या जिन लोगों ने बकाया कर भर दिया है. ऐसे लोगों का कहना है की हमें किस बात की सजा मिल रही है.

महावितरण कार्यालय के प्रबंधक से बात करने पर पता चला के करजगांव ग्रामपंचायत पर एक करोड सत्तर लाख के लगभग बकाया है. हर बार एक लाख या दो लाख देकर कनेक्शन शुरू करवाया जाता है.