सोनिया गांधी को ईडी के नोटिस के खिलाफ औरंगाबाद कांग्रेस का प्रदर्शन

    Loading

    औरंगाबाद : केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (Central Enforcement Directorate) द्वारा बार-बार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) को नोटिस (Notice) देकर पूछताछ के लिए बुलाने पर गुस्साएं कांग्रेसियों ने शहर के क्रांति चौक में जोरदार आंदोलन (Agitation) किया। आंदोलन का नेतृत्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ. कल्याण काले और शहर अध्यक्ष शेख यूसूफ, सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष विलास औताडे, किरण पाटिल डोणगांवकर, डॉ. जफर खान, भाउसाहाब जगताप ने किया। 

    ईडी बार-बार नोटिस भेजकर प्रताड़ित कर रहा 

    आंदोलन का आयोजन औरंगाबाद जिला और शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से किया गया था। आंदोलन के दरमियान कांग्रेसियों ने जमकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेसियों का कहना था कि राजनीतिक बदले की भावना से केंद्र की मोदी सरकार केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय के माध्यम से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को बार-बार नोटिस भेजकर प्रताड़ित कर रही है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ.कल्याण काले ने कहा कि ईडी के माध्यम से केंद्र सरकार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के अन्य नेताओं को डराना चाहती है। इससे पूर्व ईडी ने कई घंटे तक पार्टी के युवा नेता राहुल गांधी से पूछताछ की। उनके बाद अब 70 साल की वयोवृद्ध कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को बार-बार ईडी द्वारा नोटिस भेजकर कार्यालय बुलाकर परेशान किया जा रहा है। 

    केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी

    डॉ.कल्याण काले ने कहा कि जनता में ईडी के खिलाफ रोष है। बल्कि, कांग्रेसियों में भी केंद्र सरकार और ईडी की इस हरकत से गुस्सा है। इसीलिए यह आंदोलन किया गया। आंदोलन कारियों ने काफी देर तक केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। आंदोलन में पूर्व शहर अध्यक्ष इब्राहिम पठाण, जगन्नाथ काले, मनोज शेजुले, एमए अजहर, अनिल मानकापे, कैसर बाबा, महेन्द्र रमडवाल, अरुण सिरसाठ, डॉ. पवन डोंंगरे, योगेश मसलगे पाटिल, सरोज मसलगे पाटिल, मुअनिस पटेल, प्रवीण केदार, मुदस्सीर अन्सारी, सलमान पटेल, अकीब रजवी, संजय जगताप, भारत जावले, सुनील डोणगांवकर, बबन दिंडोरे, शिरीष चव्हाण, अथर शेख, चक्रधर पवार, आतिष पितले,  सुरेखा पानकडे, हेमाताई पाटिल, अंजली वडजे, अनिता भंडारी, स्वाती सरवदे, सुहासिनी घोरपडे, दीक्षा पवार, विजया भोसले, माधुरी मिसाल, अशोक डोलस,राहुल सावंत, विजय मनाल, संपत पवार, भाउसाहाब देवकर, जगन्नाथ खोसरे, सूर्यकांत गरड, साहेबराव बनकर आदि ने हिस्सा लिया।