छत्रपति संभाजीनगर: हर साल की तरह इस साल भी अनंत चतुर्देशी पर शहर में विविध परिसर से श्री गणेश विसर्जन (Ganesh Visarjan) की रैलियां निकलेंगी। उसके बाद वे सभी गणेश मंडल अपनी रैलियां संस्थान गणपति से निकलने वाली मुख्य रैली में शामिल होंगे। गणेश विसर्जन को लेकर शहर के प्रमुख मार्गों पर यातायात जाम की समस्या से शहरवासियों को राहत देने के लिए शहर के प्रमुख मार्गों के यातायात में बदलाव किया गया है।
वही शहर के प्रमुख मार्ग गुरुवार को दिन भर बंद रहेंगे। उधर कल ईद-ए- मिलाद के उपलक्ष्य में शहरवासी बड़े पैमाने पर जिले के खुलदाबाद में स्थित जर जरी बक्ष की दर्गाह पर जियारत के लिए जाते हैं। इस बात को सामने रखकर शहर से सटे दौलताबाद वासियों ने गणेश विसर्जन गुरुवार के बजाए शुक्रवार को करने का निर्णय लेकर हिंदु-मुस्लिम भाईचारा का प्रतिक दिया है।
शहर के पुलिस कमिश्नर मनोज लोहिया ने आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि गुरुवार को संपन्न होनेवाले गणेश विसर्जन को लेकर शहर में बड़े पैमाने पर पुलिस बंदोबस्त तैनात रहेगा। जिसमें 4 डीसीपी, 6 एसीपी, 42 पीआई, 140 एपीआई और पीएसआई, 2332 पुरुष पुलिस व 345 महिला कर्मचारी तैनात रहेंगे। इनके अलावा 475 होमगार्ड व 2 एसआरपीएफ की टुकड़ी भी तैनात रहेगी।
शहर के कई प्रमुख मार्ग रहेंगे बंद – पुलिस प्रशासन ने की पर्यायी यातायात की व्यवस्था
शहर के सीपी मनोज लोहिया ने बताया कि गणेश विसर्जन को लेकर शहर के प्रमुख मार्गाे पर यातायात में बड़े पैमाने बदलाव किया गया है। जिसमें इन मार्गों पर गुरुवार की सुबह 7 बजे से दूसरे दिन सुबह तक सभी वाहनों के लिए यातायात बंद रहेंगी, उनमें सिटी चौक से जुना बाजार मार्ग से भडकल गेट, जिंसी चौक से संस्थान गणपति, जाफर गेट मोंढा से राजा बाजार, निजामोददीन दर्गाह रोड से निजामोददीन चौक से दाएं ओर शहागंज चमन,भूरे पहेलवान के घर से निजामोददीन चौक व बाएं ओर शहागंज चमन, चेलीपुरा चौक से गांधी की प्रतिमा, मंजूरपुरा चौक से गांधी की प्रतिमा। लोटा कारंजा से सराफा रोड, रोहिला गल्ली से सराफा रोड कामाक्षी लॉज से सिटी चौक व आगे गुलमंडी, बाराभाई ताजिया, गोमटेश मार्केट से होते हुए पैठण गेट इस रास्ते पर सभी पूर्व-पश्चिम गल्लीयां बंद रहेंगी। सिटी चौक पुलिस स्टेशन के पश्चिम की ओर बुरहाणी हाईस्कूल की ओर जानेवाली गल्ली, बुढढी लाईन से पुराना तहसील कार्यालय, जुना बाजार, बारुदगर नाला. सिल्लेखाना चौक, पैठण गेट, बारा भाई ताजिया, रंगार गल्ली, सिटी चौक, सावरकर चौक, एमपी लॉ कॉलेज, महात्मा फुृले प्रतिमा, बलवंत पुस्तकालच चौक, अंजली टॉकीज, महात्मा फुृले चौक से बाबूराव काले चौक, रॉक्सी कॉर्नर, जिजामाता कालोनी से बाबूराव काले चौक शामिल है। यातायात बंद किए मार्गाे पर गणपति विसर्जन रैली में शामिल होनेवाले झांकियां व उससे संबंधित वाहन आरंभ में रैली के लाईन में शामिल होने व उसके बाद प्रत्यक्ष रैली में शामिल होनेवाले वाहन अपवाद रहेंगे।
बंद प्रमुख मार्गों के लिए पर्यायी मार्ग
रोशन गेट से शहागंज की ओर जानेवाले सभी वाहनोंं के लिए चेलीपुरा चौक, लोटा कारंजा, सिटी चौक के पिछे से रोड पर यातायात जारी रहेंगी. मिल कॉर्नर की ओर से औरंगपुरा की ओर आनेवाले सभी वाहन अंजली सिनेमागृह के निकट से बाएं ओर नागेश्वर वाडी डी. खनाले हॉस्पिटल, निराला बाजार, समर्थनगर तथा अंजली टॉकीज से दाएं ओर खडकेश्वर मनपा मार्ग जाएंगे. क्रांति चौक से आनेवाले सभी वाहन सिल्लेखाना चौक, समर्थनगर चौक होते हुए मुख्य बस स्थानक जाएंगे.
सिडको-हडको, गजानन महाराज मंदिर विसर्जन रैली इन मार्गाे पर बंद रहेंगी
चिश्तिया चौक-अविष्कार चौक-बजरंग चौक से बलीराम पाटिल स्कूल चौक, ओंकार चौक से सिडको पुलिस स्टेशन के सामने, एन-7 बस स्टाप, पाश्र्वनाथ चौक, एन-9,एम-2, एन-11-जिजाउ चौक-टीवी सेंटर चौक से एन-12 स्वर्ग होटल के निकट स्थित कुएं तक, साथ ही जिजाउ चौक से शरद टी तक। वहीं, चांदने चौक, जिलाधिकारी कार्यालय, टीवी सेंटर की ओर जानेवाला रास्ता, एन-1 चौक से चिश्तिया चौक, सेन्ट्रल नाका से चिश्चिया चौक से द्वारकादास साडी सेंटर आजाद चौक से बजरंग चौक, देवगिरी नागरी सहकारी बैंक शामिल है। इन बंद रास्तों के लिए पुलिस प्रशासन ने पर्यायी मार्ग बनाए है।
पर्यायी मार्ग
जिलाधिकारी कार्यालय से गणेश कालोनी होते हुए टीवी सेंटर की ओर जानेवाली यातायात हडको कॉर्नर होते हुए जाएगी। पटियाला बैंक से गजानन महाराज मंदिर चौक की ओर आनेवाले वाहन हिंदु राष्ट्र चौक, विजय नगर, गजानन कालोनी, रिलॉयन्स मॉल मार्ग से आएंगे और जाएंगे। जवाहर नगर पुलिस स्टेशन से गजानन महाराज मंदिर की ओर आनेवाले वाहन माणिक हॉस्पिटल, डॉ. हेडगेवार हॉस्पिटल के पिछे के रोड से त्रिमूर्ति चौक की ओर आएंगे और जाएंगे। त्रिमूर्ति चौक से गजानन महाराज मंदिर की ओर आनेवाले वाहन, डॉ. हेडगेवार हॉस्पिटल के पिछे से रोड, माणिक हॉस्पिटल, जवाहर नगर पुलिस स्टेशन मार्ग से आएंगे और जाएंगे। सेवन हिल उडडान पुल से गजानन महाराज मंदिर की ओर आनेवाले सभी वाहन जालना रोड से आकाशवाणी मार्ग से जाएंगे।
दौलदाबाद वासियों ने दिया एकता परिचय गुरुवार को देश भर में ईद ए मिलादुन नबी मनाई जाएगी। इसके उपलक्ष्य में औरंगाबाद शहर व जिले भर के लाखों नागरिक बड़ी संख्या में दौलदाबाद टी पॉईंट से होते हुए दौलदाबाद शहर से खुलदाबाद में स्थित जर जर बक्षी दर्गाह के जियारत के लिए जाते है। जिससे दौलताबाद परिसर में यातायात की बड़े पैमाने पर समस्या निर्माण होती है। ऐसे में गणेश विसर्जन हुआ तो वहां तनाव पैदा हो सकता था। ऐसे में शहर के सीपी मनोज लोहिया ने दौलताबाद के गणेश मंडलों के पदाधिकारियों से चर्चा कर गणेश विसर्जन एक दिन बाद करने की विनंती की। इस विनंती को दौलताबाद के गणेश मंडलों ने मानकर उस परिसर में गणेश विसर्जन शुक्रवार को होने की जानकारी सीपी मनोज लोहिया ने दी।
We use cookies on our website to provide you with the best possible user experience. By continuing to use our website or services, you agree to their use. More Information.