मुंबई हाईकोर्ट के निर्देश के बाद, AMC प्रशासन ने अनधिकृत रूप से लगाए गए कई बैनर्स और झंडे हटाए

    Loading

    औरंगाबाद : हाल ही में मुंबई उच्च न्यायालय (Mumbai High Court) के औरंगाबाद खंडपीठ (Aurangabad Bench) ने 14 से 18 नवंबर के दरमियान शहर के अनाधिकृत रुप (Unauthorized Forms) से लगाए गए बैनर्स (Banners), झंडे (Flags), बोर्ड (Board) निकालने की मुहिम चलाने के आदेश महानगरपालिका कमिश्नर (Municipal Commissioner) को दिए थे। इस आदेश पर महानगरपालिका प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इस मुहिम के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी और अतिरिक्त आयुक्त रविन्द्र निकम के मार्गदर्शन में सोमवार से युद्धस्तर पर मुहिम शुरु कर गत दो दिन में 3 हजार 887  बैनर्स और फ्लेक्स हटाए गए। 

    अतिरिक्त आयुक्त रविन्द्र निकम ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश बाद महानगरपालिका कमिश्नर डॉ. अभिजीत चौधरी के मार्गदर्शन में सोमवार से शहर के चौराहों और गली-गली में लगे बैनर्स, पोस्टर्स और फ्लेक्स हटाने की कार्रवाई की शुरु की गई। इस मुहिम में महानगरपालिका के पदनिर्देशित अधिकारी सविता सोनवने, अजय भोये, अतिक्रमण विभाग के सभी इमारत निरीक्षक, कर्मचारियों के अलावा 9 जोन के सहायक आयुक्त, वार्ड अधिकारी, उनके अधिक काम करने वाले सफाई निरीक्षक, जवान, सफाई मजदूर, महानगरपालिका के अतिक्रमण विभाग के लिए तैनात पीआई हाशमी और उनके सहकर्मियों ने हिस्सा लिया। महानगरपालिका प्रशासन ने की इस कार्रवाई में अतिक्रमण विभाग द्वारा प्रथम दिन कुल 130, जोन क्रमांक 1 में 42, जोन क्र. 2 मेंं 174, जोन 4 में 75, जोन 5 में 36, जोन 6 में 428 जोन 7 में 189, जोन 8 में 166, जोन 9 में 1020 इस तरह कुल 2 हजार 260  बैनर्स, पोस्टर्स हटाए गए। इस मुहिम में सबसे अधिक जोन 9 में महानगरपालिका प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई करते हुए झंडे, बैनर, पोस्टर, फ्लेक्स/चीटके हुए पोस्टर और अन्य अतिक्रमण हटाए गए। इस कार्रवाई में प्रशासन द्वारा 455 झंडे, 1334 बैनर्स और पोस्टर्स, 465 फ्लेक्स/चीटकायें हुए पोस्टर्स के अलावा अन्य 6 अतिक्रमण हटाए जाने की जानकारी महानगरपालिका के अतिरिक्त आयुक्त रविन्द्र निकम ने दी। 

    इसी मुहिम के तहत अतिक्रमण विभाग द्वारा कुल 308, जोन क्रमांक 1 में 65, जोन क्र. 2 में 129, जोन क्र. 3 में 40, जोन क्र. 4 में 110, जोन 5 में 30, जोन 6 में 180, जोन 7 में 109, जोन 8 में 226, जोन 9 में 430  इस तरह कुल 1 हजार 628  बैनर्स, पोस्टर्स हटाए गए। महानगरपालिका प्रशासन द्वारा सोमवार से शुरु की गई मुहिम के तहत गत दो दिन में 3 हजार 887 बैनर्स और पोस्टर्स हटाए गए।