पीएचडी पाने वाले इरफान खान पहले हेड कांस्टेबल

    Loading

    औरंगाबाद : शहर पुलिस विभाग (City Police Department) में हेड कांस्टेबल (Head Constable) के पद पर कार्यरत इरफान उस्मान खान (Irfan Usman Khan) को डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय ने शिक्षा में सर्वोच्च पीएचडी (PhD Degree) की डिग्री प्रदान की है। वह पीएचडी प्राप्त करने वाले पहले हेड कांस्टेबल बने। इरफान खान ने पहले उर्दू में मास्टर डिग्री के साथ-साथ जनसंपर्क और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री हासिल की है। उन्होंने “सय्यद इम्तियाज अली ताज की ड्रामा निगारी का तनखीदी और तजजियाती मुताअला विषय पर बात की। शोध प्रबंध काजी नवीद अहमद सिद्दीकी के मार्गदर्शन में प्रस्तुत किया गया।

    उनके साथ औरंगाबाद के पुलिस कमिश्नर डॉ. निखिल गुप्ता, एडीजी संजय कुमार, आईजी डॉ. जय जाधव, सहायक पुलिस आयुक्त अशोक थोरात, पूर्व सहायक पुलिस आयुक्त डॉ. खुशालचंद बाहेती, और डॉ. एचएस भापकर को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

    पूर्व सहायक पुलिस आयुक्त डॉ. खुशालचंद बाहेती ने कहा, “पुलिस विभाग में कई वरिष्ठ अधिकारियों ने पीएचडी की डिग्री हासिल की है लेकिन इरफान खान यह डिग्री हासिल करने वाले पहले हेड कांस्टेबल बन गए हैं।” सैयद इम्तियाज अली ताज के नाटकों में 1922 में लिखी गई अनारकली भी शामिल है, जिसके आधार पर भारत सहित कई देशों में मुगल-ए-आजम जैसे विभिन्न शो, नाटक और फिल्में बनाई गई हैं।