Masia half-annual general meeting concluded, praise for the work being done by women entrepreneurs

    Loading

    औरंगाबाद : मराठवाडा एसोसिएशन ऑफ स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज एंड एग्रीकल्चर (Marathwada Association of Small Scale Industries and Agriculture) नामक लघु उद्योजक संगठन की अर्ध वार्षिक आम सभा (Half-Annual General Meeting) अध्यक्ष नारायण पवार (President Narayan Pawar) के अध्यक्षता में संगठन के चिकलथाना में नए से विकसित किए गए संगठन के मुख्यालय के  सभागृह में संपन्न हुई।

    सचिव चेतन राउत ने पिछले तीन माह के कामकाज का जायजा प्रेझेंटेशन द्वारा पेश किया। बैठक में हर आम सभा में विविध औद्योगिक पुरस्कार और  सामाजिक कार्य किए मसिआ के सदस्यों का सत्कार किया जाता। इस बैठक में टूल टेक टूलिंग कंपनी के सुनील कीर्दक का डॉ. बाबासाहाब आंबेडकर मराठवाडा विश्वविद्यालय के स्व. गोपीनाथ मुंडे ग्रामीण विकास व संशोधन मंडल के सलाहकार समिति पर चयन किए जाने पर,  मे. कास्ट 4 एल्यूमिनियम में ऋृतुराज थोरात को एमएसएमई विभाग का गुणवत्ता मंडल का प्रथम पुरस्कार मिलने पर, मसिआ के  गर्वनिंग कौन्सिल के सदस्य बनने पर केसी प्रिसीजन के रविन्द्र कोंडेकर, में. विजय गियर्स के दिगंबर मुले और पवनी प्रिसीजन के शिवप्रसाद जाजू का सत्कार किया गया।  

    महिला उद्योजकों की प्रशंसा 

    अध्यक्षीय भाषण में मसिआ के अध्यक्ष नारायण पवार ने  पदभार संभालने के बाद से आज तक किए कार्यों की जानकारी दी। उसमें प्रमुख रुप से महिला उद्योजकों के लिए स्वतंत्र विभाग की संयोजिका कमल राव, उनकी सहसंयोजीका सुनीता राठी, सुलभा थोरात, रत्नप्रभा शिंदे और आरती पारंगावकर नामक महिला उद्योजकों द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। वहीं, बिजनेस डेवलपमेंट कमेटी के संयोजक अभिषेक  मोदानी ने झेक रिपब्लिक के साथ आयोजित किए बीटूबी वर्चुअल बैठक के बारे में सभागृह में जानकारी दी। पवार ने कहा कि बीटूबी वर्चुअल बैठकों से मसिआ के सदस्यों को और औरंगाबाद के लघु उद्योजक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर व्यापार करने के लिए जरुर प्रोत्साहन देंगे।

    बैठक में मसिआ के पूर्व अध्यक्ष अभय हंचनाल, किशोर राठी, बालाजी शिंदे, सुनील भोसले के अलावा पदाधिकारी अनिल पाटिल किरण जगताप, गजानन देशमुख, चेतन राउत, राजेन्द्र चौधरी, विकास पाटिल, अभिषेक मोदानी, सुदीप अडतीया, अर्जुन गायकवाड, भगवान राउत, मनीष गुप्ता, सर्जेराव सांलुके, कुंदन रेडडी, दुष्यंत आठवले, रोहन येवले, रवी आहेर, सुमित मालानी, प्रल्हाद गायकवाड, सलिल पेंडसे, विजय राठी, दिगंबर मुले, आनंद पाटिल सहित सदस्य सचिन कासलीवाल, एसबी कुलकर्णी, अभिषेक कुलकर्णी, श्रीकांत सूर्यवंशी, अजय हाके आदि उपस्थित थे।