Shiv Sena is getting stronger due to the ongoing development works in Aurangabad, workers of other parties join hands with Shiv Sena

    Loading

    औरंगाबाद : शिवसेना (Shiv Sena) के माध्यम से संपूर्ण जिले (District) में बड़े पैमाने पर विकास कार्य हो रहे है। सिडको (CIDCO) के निवासियों को उनके घर का हक देने  का निर्णय हो चुका है। यह निर्णय जल्द ही जाहिर किया जाएगा। शहर सहित जिले भर में जारी विकास कार्यों (Development Works) के चलते ही बड़ी संख्या में अन्य दलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शिवसेना में  प्रवेश  कर रहे है। यह प्रतिपादन  जिले के पालकमंत्री सुभाष देसाई (Subhash Desai) ने किया।

    गुरुवार शाम पालकमंत्री देसाई के उपस्थिति में विविध दलों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शिवसेना में प्रवेश किया। प्रवेश समारोह क्रांति चौक में स्थित विधायक अंबादास दानवे के संपर्क कार्यालय में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंच पर विधायक अंबादास दानवे, विधायक उदयसिंह राजपूत उपस्थित थे। इससे पूर्व अपनी प्रस्तावना में शिवसेना जिलाप्रमुख और विधायक दानवे ने कहा कि शिवसेना के माध्यम से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में विकास कार्य निरंतर जारी रहने से शिवसेना बड़ी आसानी से आम आदमी तक पहुंच रही है। जनता में शिवसेना पर अधिक विश्वास है। 

    इन लोगों ने किया प्रवेश 

    शिवसेना में प्रवेश करने वालों में प्रमुख रुप से कन्नड कृषि उपज बाजारी समिति के  पूर्व सभापति राजेन्द्र मगर, संचालक धीरज पवार, सरपंच अर्जुन राठोड, तटा मुक्ति अध्यक्ष भागीनाथ आधाने, पूर्व सरपंच भिवसन वेताल, सरपंच मुक्तार शाहामा, उपसरपंच अतिक पठाण, सरपंच शेकनाथ बडोदे, दुध डेयरी चैयरमैन सुनील पाटिल चव्हाण, उपसरपंच जगन चव्हाण, काकासाहाब खरे, शिवाजी मगर, गणेश मगर, मच्छिन्द्र मगर, सागर मगकर, कुलदिप अधाने, रामेश्वर अधाने, अश्फाक पटेल, वसंत मोरे, शउफ  खान पठाण, बबलू शेख, गणेश गिधे, मनोज गिधे, अमोल गिधे, साईनाथ गिते, रमेश गिते, लक्ष्मण जगताप, हुसैन रहमान शेख, राधेशाम वैष्णव, ज्ञानेश्वर दलवी, अमोल दलवी, सतीश बोरसे, विजय तांदले, मयुर सोलंके, शैलेशे क्षीरसागर, अविराज निकम, राजेश थोरात, सतीश फुलोर, शंकर कदम, अक्षय मसके, आदि शामिल है।  कार्यक्रम समारोह में सेना नेता राजू वरकड, केतन काजे, संजय निकम, विधानसभा संगठक राजू वैद्य,  महिला आघाडी जिला संगठक प्रतिभा जगताप, सुनीता आउलवार, सुनीता देव, राजू राठोड, अशोक शिंदे, कृष्णा पाटिल डोणगांवकर आदि उपस्थित थे।