किसानों को राहत देने शिवसेना ने शुरु किया अनाज बाजार

Loading

औरंगाबाद. लॉकडाउन के चलते किसानों द्वारा उत्पादित अनाज, फल तथा सब्जियां बड़ी मात्रा में उनके घरों, खेतों अथवा गोदामों में पड़ा है. उत्पादित मालों को बेचना किसानों के लिए टेढी खीर साबित हो रहा था. ऐसे में अपना अनाज बेचने को लेकर बेचैन किसानों को राहत देने के लिए शिवसेना के जिला प्रमुख अंबादास दानवे द्वारा अनाज बाजार शुरु किया गया. इस अनाज बाजार का उद्घाटन शहर के पूर्व महापौर त्रिबंक तुपे के हाथों किया गया.

किसानों का माल सीधे ग्राहकों को हो रहा उपलब्ध  

शहर के गारेखडा परिसर में स्थित श्रीहरी पवेलियन में शुरु किए गए अनाज बाजार में किसानों द्वारा उत्पादित सब्जियां, फल, अनाज यह एक ही छत के नीचे सीधे ग्राहकों को उपलब्ध कराया जा रहा है. यह अनाज बाजार लॉकडाउन के सारे नियमों के तहत 31 मई तक सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक जारी रहेगा. अनाज बाजार में किसान यथोचित दाम में ग्राहकों को उनके द्वारा उत्पादिन किया जा रहा माल बेच रहा है. साथ ही ग्राहकों ने भी किसानों को प्रोत्साहन देने के लिए यहां से फल, सब्जियां, अनाज खरीदने का आवाहान सेना के जिला प्रमुख अंबादास दानवे व समाज सेवक नितिन घोगरे ने किया है. 

लूट खसोट से बचेंगे ग्राहक 

जिला प्रमुख दानवे ने बताया कि लॉकडाउन के चलते किसान संकट में आया है. साल भर से उत्पादित हुआ अनाज तथा खेती माल इस काल में घर अथवा गोदाम में रख कर खराब हो रहा रहा था. इधर, लॉकडाउन में शहर में माल कम आने से सब्जियां व अनाज के दाम आसमान छु रहे थे. ग्राहक भी मजबूरी में अधिक दाम में अनाज व फल खरीद रहे थे. किसानों व शहर के ग्राहकों को राहत देने के लिए शिवसेना के जिला ईकाई ने मेरे और समाजसेवा नितिन घोगरे के नेतृत्व में अनाज बाजार शुरु करने का निर्णय लिया. 

सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन 

दानवे ने बताया कि सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन कर मंगलवार को बड़े पैमाने पर लोगों ने अनाज बाजार में खरीदी की. किसानों का खेती माल बेहतर दाम मिले इसलिए अनाज बाजार शुरु किया गया. शहर वासियों ने अनाज बाजार पहुंचकर किसानों से सीधे माल खरीदने का आवाहान सेना जिला प्रमुख अंबादास दानवे ने किया. अनाज बाजार को कामयाब बनाने के लिए उपजिला प्रमुख बंडु ओक, अनिल पोलकर, राजेन्द्र राठोड, आनंद तांदुलवाडीकर, संतोष जेजुरकर, विनायक पांडे, शहर प्रमुख विजय वाघचौरे, बालासाहाब थोरात, विश्वनाथ स्वामी, बाबासाहाब डांगे, विधानसभा संगठक राजू वैद्य, गोपाल कुलकर्णी, सुशील खेडकर प्रयास कर  रहे है.

अनाज बाजार के शुभारंभ अवसर पर निर्वतमान महापौर नंदकुमार घोडिले, नगरसेवक राजू वैद्य, समाजसेवक नितिन घोगरे, शहर प्रमुख बालासाहाब थोरात, उपशहर प्रमुख राजू दानवे, प्रमोद ठेंगडे, विभाग प्रमुख विलास पाटिल, हरिभाउ हिवाले, नंदु लबडे, उपविभाग प्रमुख सुनील राउत, शाखा प्रमुख देविदास पवार, विजय यादव, गणेश अंबिलवादे, मोहन तिरछे, विष्णु कापसे, शिवाजी मिसाल, मनोज जोगदंड, विशाल गायके, अमजद पटेल, सुंदरराव वायाल, जनार्धन कोंडपल्ले, संभाजी वाघ, दिनेश राज भोसले के अलावा बड़ी संख्या में शिवसेना पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.