Police Commissioner Dr. Nikhil Gupta

    Loading

    औरंगाबाद : संक्रांत का त्यौहार सर पर है। संक्रांत त्यौहार (Sankrant Festival) पर बड़े पैमाने पर पतंग (Kites) उड़ाने को लेकर प्रतियोगिता चलती है। स्पर्धा में एक दूसरे के पतंग कांटने के लिए पशुओं सहित नागरिकों के लिए खतरा बना नायलॉन मांजा (Nylon String) का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। इस पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए शहर पुलिस कमिश्नर डॉ. निखिल गुप्ता (Police Commissioner Dr. Nikhil Gupta) ने कड़े कदम उठाए है। संक्रांत त्यौहार को सामने रखकर शहर के 17 पुलिस स्तर पर विशेष दलों (Special Teams) की स्थापना की गई है।

    बीते एक महीने से शहर के पुलिस कमिश्नर डॉ. निखिल गुप्ता प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया के माध्यम से शहर वासियों को नायलॉन मांजा का इस्तेमाल पतंग उड़ाते समय न करने की बार-बार अपील कर रहे है। उन्होंने अपील में बताया है कि नायलॉन मांजा से पशुओं को गंभीर हानी पहुंचती है, साथ ही नागरिकों को भी नायलॉन मांजा से बड़े पैमाने पर क्षति होने के कई मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने नायलॉन मांजा की बिक्री पूरी तरह बंद करने के लिए कई कड़े कदम उठाते हुए नायलॉन बेचने वालों पर बड़े पैमाने पर कार्रवाइयां की है। इसके बावजूद शहर में चोरी छिपे नायलॉन मांजा बेचने का सिलसिला जारी है। नायलॉन मांजा की बिक्री पूरी तरह से बंद करने के लिए पुलिस स्तर पर 17 विशेष दस्तों का गठन किया गया है। सीपी डॉ. निखिल गुप्ता ने शहर वासियों से फिर एक बार अपील करते हुए कहा कि जो भी पतंग बिक्रेता नायलॉन मांजा बेच रहा है, उसकी जानकारी टोल फ्री नंबर 112 और पुलिस नियंत्रण कक्ष 0240-2240500 पर देकर पुलिस प्रशासन को सहकार्य करें। जो लोग नायलॉन मांजा बिक्री करने वालों की जानकारी देंगे, उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा। सीपी डॉ. निखिल गुप्ता ने पतंग विक्रेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि नायलॉन का मांजा बेचने पर उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

    इन पुलिस अधिकारियों से करें संपर्क 

    नायलॉन मांजा बिक्री की रोकथाम के लिए पुलिस स्टेशन स्तर पर 17 विशेष दस्तों के अलावा क्राइम ब्रांच के पीआई अविनाश आघाव के नेतृत्व में भी एक विशेष दस्ते का गठन किया गया है। इसके अलावा पुलिस स्टेशन स्तर पर किए गए दस्ते के प्रमुख में सिटी चौक पुलिस स्टेशन क्षेत्र के लिए पीएसआई रोहित गांंगुर्डे मो. 7057338426, क्रांति चौक – पीएसआई विकास खटके मो. 9765755852, वेदांत नगर पुलिस स्टेशन – पीएसआई प्रमोद देवकते – 9765444095, एमआईडीसी वालूज पुलिस स्टेशन – पीएसआई चेतन ओगले – 7378506007, वालूज पुलिस स्टेशन – पीएसआई एसएस शेवाले मो. 9637938100, दौलताबाद – एपीआई संजय गिते 9823019311, छावनी पुलिस स्टेशन – पीएसआई पुंडलीक डाके- 9970080584, बेगमपुरा पुलिस स्टेशन – पीएसआई विनोद भालेराव मो. 9421121033, सिडको पुलिस स्टेशन – पीएसआई अशोक अवचार 9657474646, एमआईडीसी सिडको पुलिस स्टेशन – पीएसआई सचिन जाधव मो. 9309993887, हर्सूल पुलिस स्टेशन – पीएसआई शेख रफिक 9823244237, उस्मानपुरा पुलिस स्टेशन – पीएसआई रतन डोईफोडे 9823372758, पुंडलीकनगर पुलिस स्टेशन – एपीआई शेषराव खटाने 7972308090, मुकुंदवाडी पुलिस स्टेशन – पीएसआई बालासाहाब आहेर 9823301843, सातारा पुलिस स्टेशन – पीएसआई देविदास शेवाले 9923781589, जिन्सी पुलिस स्टेशन – पीएसआई आरके काकड  9923958567, जवाहर नगर पुलिस स्टेशन – पीएसआई वसंत शेलके 9923103876 पर संपर्क करने की अपील पुलिस प्रशासन की ओर से की गई है। 

    अब तक 41 मांजा विक्रेताओं पर कार्रवाई 

    उधर, क्राइम ब्रांच के पीआई अविनाश आघाव ने बताया कि सन 2021 में संक्रांत के मौसम में नायलॉन बेचने को लेकर 57 विक्रेताओं पर कानूनी कार्रवाई की गई थी। सन 2022 में 41 मांजा विक्रेताओं पर कार्रवाई की गई। विशेषकर नए वर्ष 2023 के प्रथम दो सप्ताह में ही 20 मांजा विक्रेताओं पर कार्रवाई किए जाने की जानकारी क्राइम ब्रांच के पीआई अविनाश आघाव ने दी।