Video: No trace of corona in this village of Coimbatore

Loading

भंडारा. जिले में सफल उपचार की वजह से 49 मरीजों द्वारा कोरोना पर मात दिए जाने के पश्चात उम्मीद जताई जा रही थी कि जल्द ही भंडारा जिला कोरोनामुक्त होकर रहेगा. अचानक पिछले 2 दिनों से बड़ी संख्या में कोरोना पाजिटिव मरीजों के पाए जाने के पश्चात भंडारा जिले में कुल पाजिटिव मामलों की संख्या 75 हो गयी है.

49 ने दी मात
इनमें से 49 ने कोरोना पर जीत दर्ज की है. जिसके पश्चात जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 26 रह गयी है. 20 जून शनिवार को पाजिटिव पाए गए मरीजों में लाखनी से 2, तुमसर से 1 एवं पवनी से 1 मरीज का समावेश है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार 3,422 व्यक्तियों के थ्रोट स्वैब नागपुर में जांच के लिए भेजे गए. इसमें से 75 की रिपोर्ट पाजिटिव एवं 3,232 की रिपोर्ट निगेटिव रही है. 115 की रिपोर्ट अप्राप्त है. 

425 हुए डिस्चार्ज
शनिवार को आइसोलेशन वार्ड में 29 व्यक्ति भर्ती थे. अब तक 425 को डिस्चार्ज दिया गया है. कोविड केअर सेंटर साकोली, तुमसर व मोहाड़ी में 548 भर्ती हैं. 2,394 व्यक्तियों को हास्पीटल क्वारंटाइन से मुक्ति मिली है.