तीन वर्षों से बावनथड़ी का बडा पुल बंद; यातायात को तरस गए लोग, जनता में गहरी नाराजी

Loading

गोबरवाही. पिछले तीन, साढे तीन वर्षों से नाकाडोंगरी के निकट अंतरराज्यीय महामार्ग पर बावनथड़ी नदी का बडा पुल बंद होने के कारण क्षेत्र के जनता में गहरी नाराजगी है. बावनथडी के एक ओर महाराष्ट्र है तो दूसरी ओर मध्यप्रदेश. दोनों ओर से यातायात पूरी तरह बंद हो गया है. लेकिन इस मसले पर दोनों सरकारें खामोश है.

पिछले तीन वर्षों से भी अधिक समय से बडा पुल बंद होने से आम लोगों को हो रही भारी परेशानी का मुद्दा उठाते हुए आम आदमी पार्टी के भंडारा जिला विद्यार्थी सेल के अध्यक्ष सौरभ पारधी ने कहां है कि इस पुल से भारी वाहनों, यात्री बसों का आवागमन बंद हुए बरसों बीत गए हैं. इसके कारण तुमसर तहसील और क्षेत्र के देहातों का व्यापार बुरी तरह प्रभावित हुआ है.

मध्यप्रदेश के विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने के लिए तुमसर तहसील में आते हैं. परंतु उन्हें भी दो-तीन किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है. क्योंकि पुल पर से बसों का आवागमन बंद है. महाराष्ट् राज्य में हजारों लाखों करोड़ों के पुल, फ्लायओवर, फोर लाइन, सिक्स लाइन सड़के बनाई जा रही है और यहां मात्र 100 करोड रुपए लागत का एक पुल न बनाना आश्चर्यजनक बात है.

क्या सरकार इस क्षेत्र के लोगों के धैर्य का इम्तिहान ले रही है? लोक निर्माण विभाग भंडारा डिवीजन राज्य सरकार के कार्यालय की ओर से बावनथड़ी पुल के संदर्भ मंत क्या किया जा रहा है? इसकी जानकारी जनता को समाचार पत्रों के माध्यम से देनी चाहिए.ताकि जनता का आक्रोश कम हो.