
- साकोली-बोदरा मार्ग की घटना
साकोली. साप्ताहिक बाजार से स्वयं गांव जा रहे एक व्यक्ति पर तेंदुए ने छलांग लगाकर हमला करने की घटना साकोली-बोदरा मार्ग पर हुई. हमला हुए व्यक्ति की पहचान विलास गणवीर के रूप में हुई है. साकोली में रविवार को साप्ताहिक बाजार लगता है. क्षेत्र के कई गांवों के लोग इस बाजार में सब्जियां, किराने का सामान और अन्य सामान खरीदने आते है.
बोदरा में रविवार शाम छह बजे के बीच 65 वर्षीय विलास बाजार करके साइकिल से अपने गांव जा रहे थे. उसकी साइकिल के पीछे एक मुर्गी बंधी हुई थी. इसी बीच जब सड़क के झाडियों में छुपे तेंदुए ने साइकिल पर छलांग लगा दी. इसमें विलास ने समय रहते भागकर अपनी जान बचा ली. इस हमले में विलास मामूली रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इस घटना की जानकारी मिलते ही साकोली के वन विभाग अधिकारी अपनी टीम के साथ घटना स्थल और अस्पताल पहुंचे और घायलों से पूछताछ की और कहा कि डाक्टर की रिपोर्ट के आधार पर आर्थिक सहायता दी जाएगी.