प्रतिकारात्मक  तस्वीर
प्रतिकारात्मक  तस्वीर

Loading

भंडारा. वैनगंगा नदी में नाव से मछली पकड़ने के दौरान पानी का इतना तेज बहाव था कि नाव संभल नहीं पाई और पुल से टकराकर पलट गई.इस घटना में मछुआरे के साथ ही नाव भी नदी में डूब गई. इस घटना के दो दिन बाद सोमवार,25 सितंबर को दोपहर में मछुआरे का शव बरामद किया जा सका.

मृतक का नाम दादाराम डोमा उके (45) है और वह गिरोला का निवासी है.23 सितंबर की सुबह दादाराम अपने दोस्तों के साथ मछली पकड़ने के लिए वैनगंगा नदी पर गया था. मछली पकड़ने के दौरान जैसे ही नाव कारधा के निकट स्थित वैनगंगा के  पुल के पास पहुंची. पानी का बहाव तेज होने लगा.

इस समय बहते हुई नाव ने नदी में बने पुल को जोरदार टक्कर मार दी. तभी नाव पलट गई और दादाराम पानी में डूब गया. आज तीसरे दिन उसका शव टिड्डी  के निकट नदी में मिला.इस मामले में कारधा पुलिस ने गुनाह दर्ज कर लिया है.