Chaundeshwari Devi, Mohadi Bhandara

Loading

मोहाडी (सं). तहसील के मोहाडी में गायमुख नदी के तट पर स्थित चौंडेश्वरी देवी के पौराणिक मंदिर में मंगलवार तथा शनिवार को दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं को मंदिर के अंदर नहीं जाने दिया गया, उन्हें मंदिर के बाहर से ही दर्शन लेने के लिए कहा गया. चौंडेश्वरी देवी का पौराणिक इतिहास है. इस मंदिर में चैत्र तथा शारदीय नवरात्र के मौके पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है.

हर वर्ष नव दुर्गा उत्सव के मौके पर बहुत से भक्त मन्नतें मांगते हैं. मनोभाव से पूजा करके भक्त मंदिर में घटस्थापना करते हैं. घटस्थापना के समय मंदिर में भारी भीड़ उमड़ती है.

इस वर्ष कोरोना के कहर के कारण लोगों को मंदिर में प्रवेश करने का अवसर नहीं मिला. गणेशोत्सव के साथ-साथ गौरी की आराधना करने वालों ने चौडेंश्वरी मंदिर में माता के दर्शन के लिए भीड़ लगायी, लेकिन भक्तों को मंदिर में प्रवेश करने नहीं दिया गया.