Corona
File Photo

Loading

भंडारा (का). कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को रोकने के लिए राज्य सरकार की ओर से माझे कुटुंब, माझी जिम्मेदारी अभियान के तहत 25 अक्टूबर तक घर-घर जाकर जांच की जाएगी. 10 सितंबर से शुरु हुए इस अभियान में डॉक्टरों का दल घर-घर जाकर परिवार के हर सदस्य के स्वास्थ्य की जांच कर रहा है.

यह दल लोगों को कोरोना से बचने के उपायों के बारे में जानकारी दे ही रहा साथ ही यह भी बता रहा है कि जरा सी लापरवाही पूरे परिवार के लिए कैसे घातक सिद्ध हो सकता है. नगर परिषद् ने शहरवासियों से अपील की है कि वे कोरोना के खिलाफ चलाए जा रहे स्वास्थ्य जांच तथा कोरोना बचाओ जागरुकता कार्यक्रम के तहत घर पर आने वाले डॉक्टरों के दल का सहयोग करें तथा उनके द्वारा बताए गए निर्देशो का पालन होगा, इसके लिए उन्हें आश्वस्त करें.