dust
File Photo

Loading

भंडारा (का). खापा-रामटेक राजमार्ग का काम शुरू किया गया है, लेकिन अभी तक इस राजमार्ग का काम पूरा नहीं हुआ है. जिसके कारण एकतरफा यातायात हो रहा है. इस कारण इस राजमार्ग पर दुर्घटनाओं का प्रमाण बढ़ गया है. इसके कारण पैदल चलने वालों एवं वाहनधारकों के मन में भय का माहौल पैदा हो गया है.

दुर्घटना का डर

जिले में कई स्थानों पर बड़े पैमाने पर सड़क निर्माण शुरू हो गया है. कुछ जगहों पर सड़क का काम पूरा हो चुका है और कुछ जगहों पर राजमार्ग के काम में अभी गति नहीं आई है. इस कारण सड़क निर्माण के लिए सड़क की खुदाई का काम किया गया है, लेकिन इस जगह पर राजमार्ग का काम पूरा नहीं होने के कारण नागरिकों को धूल का सामना करना पड़ रहा है. इससे हादसे की आशंका है. खापा, रामटेक इस राजमार्ग पर बारिश में भी काम शुरू किया गया था. तबसे हाइवे का काम पूरा नहीं हुआ है.

जल्द पूरा करने की मांग

खापा, रामटेक राजमार्ग का भी नेताओं ने कुछ दिनों पहले दौरा किया था, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. संबंधित निर्माण विभाग से इस पर तत्काल ध्यान देने और राजमार्ग के काम को जल्द पूरा करने की मांग है.